PNB Share Price target 2024, 2025, 2026, 2030 डिटेल में

पीएनबी शेयर खरीदें या नहीं इसका क्लियर जवाब इस लेख में मिलेगा, पंजाब नेशनल बैंक का fundamental technical insights और साथ में PNB Share Price target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 तक का आईडिया।

हेलो दोस्तों आप सभी का सुवागत है, आज हम आपके साथ बैंक सेक्टर के शेयर के बारे में विस्तार में चर्चा करेंगे। अगर आप भी शेयर बाज़ार में निवेश करते हाँ और शेयर की एनालिसिस पढ़ने का शोक है तो आज के इस ब्लॉग को पूरा पढ़े क्युकी आज हम जानेंगे पंजाब नेशनल बैंक के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में। जीहां आज हम PNB Share Price target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे, कंपनी के कारोबार के बारे में और कंपनी के निवेश करने पर कितना रिस्क है और किस प्राइस पॉइंट पर खरीदना चाहिए।

जैसा की हम सब जानते है, पंजाब नेशनल बैंक April 12, 1895 में शुरू हुआ था और भारत के सबसे बड़े बैंको में से एक है। शेयर बाज़ार में अगर आप किसी भी शेयर में निवेश करने का सोचते हाँ, तो आपको उस कंपनी के बारे में डिटेल में पता होना चाहिए, मतलब की उस की फंडामेंटल एनालिसिस और कंपनी की पिछले ३ साल की बैलेंस शीट शुरू एनालिसिस करे।

Punjab National Bank – Overview

भारत में पंजाब नेशनल बैंक तीसरा सबसे बड़ा PSU बैंक है। जिसका मुख्यालय राजधानी दिल्ली में मौजूद है। पीएनबी भारत में बैंकिंग सेवाओं के साथ फाइनेंशियल सर्विसेज भी देता है। जिसमे इनका बिज़नेस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है।

पीएनबी शेयर का डायरेक्ट कंपटीशन दो बड़े सरकारी बैंकों के साथ होता है जिसमे से एक है “बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर” और दूसरा है “केनरा बैंक शेयर”। देखा जाए तो इंक सभी स्टॉक में ज़बरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन PNB share में निवेश से पहले आपको इस स्टॉक के अच्छे से एनालिसिस करना होगा। साथ ही आज हम पंजाब नेशनल बैंक का शेयर प्राइस और फंडामेंटल एनालिसिस भी करेंगे।

अन्य पढ़े: SBI Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040, 2050

PNB Share Price target 2024

दोस्तों यह बैंक अपने ज़्यादा से ज़्यादा ब्रांच खोलने और देश भर में ATM लगाने में काम कर रहा है। जोकि इनके कारोबार को सरल बनाएगा और बढ़ाएगा भी। इस बैंक की फैसिलिटी ऑफलाइन ब्रांच व ATM के साथ साथ डिजिटल फैसिलिटी में ताबड़तोड़ दिखाई दे रही है। जिससे यह अपने कस्टमर का एक्सपीरियंस अच्छा बना पा रहे हैं और बैंकिंग सर्विस को बिना ब्रांच विजिट कराये कस्टमर की प्रॉब्लम का समाधान दे पा रहे है।

इनकी मैनेजमेंट भी इनके कारोबारिक मॉडल में सुधार कर रही है। उसकी तारीफ करनी ही चाहिए क्युकी पीएनबी का जो फाइनेंशियल प्रॉफिट इस साल मार्च 2024 में सिर्फ ₹2 करोड़ का है लेकिन इससे पहले हज़ारों करोड़ों के लोस्स में थे। 2018 से लेकर 2023 तक इनका फाइनेंशियल प्रॉफिट लोस्स में था। जोकि लगातार 2018 से कम होता हुआ 2024 में प्रॉफिट के लेवल पर पहुँच आया है। यानी अब आगे आने वाले वर्षों में यह अपना प्रॉफिट और ज़्यादा कमा सकते है और निवेशकों एक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। मार्किट एक्सपर्ट व सूत्रों के मुताबिक PNB share target price 2024 का तकरीबन ₹137-145 तक रहने वाला है।

YearPNB Share Price target 2024
पहला टारगेट (2024) ₹137
दूसरा टारगेट (2024) ₹145

अन्य पढ़े: IRFC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तगड़ा रिटर्न

PNB Share Price target 2025

PNB ने अपनी एसेट क्वालिटी को बहुत बढ़ा रहे हैं जिसका डायरेक्ट असर आने वाले सालों में PNB share price में देखने के लिए ज़रूर मिलेगा। इस PSU Stock में अच्छा ख़ासा विकास देखने को तो मिल ही रहा है साथ ही एक बैंक होने के नाते इनका CASA ratio में भी भढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

जानकारी के लिए बता दें की CASA ratio का पूरा नाम Current and Saving Account ratio होता है, जिसका मतलब करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट का रेश्यो। यह अगर अच्छा हो जाता है तो बैंक के पास ज़्यादा डिपाजिट आएगा वो भी कम interest rate पर, और फिर बैंक इन डिपाजिट किये पैसों को दूसरे कस्टमर को लोन के आधार पर देता है और बैंक अपनी कमाई कर पाता है।

2025 तक अगर इनके CASA ratio में और सुधर देखने को मिलता है। तो यह पीएनबी शेयर की कीमत को बढ़ा भी सकता है। इसलिए फिलहाल मौजूदा इंटरनेट ब्लॉग डाटा के आधार पर PNB share price target 2025 के लिए ₹150-165 के आस पास बताया जा रहा है।

YearPNB Share Price target 2025
पहला टारगेट (2025) ₹150
दूसरा टारगेट (2025) ₹165
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

PNB Share Price target 2026

इस बैंक ने अपने कई सारे फाइनेंशियल सर्विस के सब्सिडियरी बनाएं हैं जिनमे लाजवाब ग्रोथ देखने के लिए मिलती है व उन शेयरों की कीमत में मल्टीबैग्गेर रिटर्न मिला है। बैंकिंग सेवाओं के अलावा यह वेल्थ मैनेजमेंट, हाउसिंग फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट सर्विसेज, क्रेडिट कार्ड, आदि जैसे सेवा में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और आने वाले समाये में भी इस ही तरह का विकास देखने की उम्मीद करी जा रही है।

इन सब कारोबार को मैनेज करना एक बैंक के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए यह देश भर में अपने कस्टमर को मैनेज करने के लिए जगह जगह ATM और नयी नयी ब्रांच खोल रहे हैं। इससे इनके बिज़नेस में वर्कफ़्लो भी इम्प्रूव होयेगा। स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट के अनुसार PNB Share Price target 2026 तक ₹190-210 तक जाने की आशंका है।

YearPNB Share Price target 2026
पहला टारगेट (2026) ₹190
दूसरा टारगेट (2026) ₹210

PNB Share Price target 2030

2030 तक तो बैंक के फाइनेंशियल स्टैट्स के साथ साथ भारत देश के अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव हो चूका होगा। जोकि इकॉनमी में बैंकिंग सेक्टर को बूस्ट देगा। बड़े बड़े मार्किट के एक्सपर्ट का यही मन्ना है।

Punjab National Bank की लोन बुक भी बड़ी हो जाने की आशंका है। जैसे-जैसे बैंक अपनी सेवाओं को विविधता करेगा। वैसे ही इनके लिए इनकम के सोर्स बढ़ते जाएंगे और लोस्स भी कम हो सकता है। साथ ही बैंक का रिज़र्व भी उतना ही बड़ा होता चला जायेगा। जोकि ओवरआल बैंक की तरक्की की ओर इशारा करता है। PNB Share Price target 2030 में ₹500-650 तक होने की आकांशा है। यह ओर भी ज़्यादा हो सकता है यदि बैंक अपने लोन रिकवरी को ओर इम्प्रूव करे तो।

YearPNB Share Price target 2030
पहला टारगेट (2030) ₹500
दूसरा टारगेट (2030) ₹650

अन्य पढ़े: Zomato Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 छापरफर रिटर्न

PNB Share Fundamental Analysis

पिछले पांच सालों से PNB बैंक में बहुत अच्छा सुधार देखने को मिला है। जिसका प्रॉफिट ग्रोथ 24.2% CAGR का है, यह बैंक टाइम-टू -टाइम अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती आ रही है। जैसा की हमने बताया की पंजाब नेशनल बैंक भारत में बैंकिंग के साथ साथ फाइनेंशियल सर्विस भी देता है, तो जानकारी के लिए यह भी बता दें की यह सरकारी बैंक ऐसा है जिसका बैंकिंग के बिज़नेस मॉडल में लोस्स ही होता आया है। और जो भी प्रॉफिट यह कमाते हैं वो इनके ऑथर इनकम सोर्सेज से कमाई जाती है।

पीएनबी का मार्किट कैपिटल ₹ 1,37,803 Cr. का है जो की ऊपर बताये इनके कॉम्पिटिटर से ज़्यादा है। PNB Share का Stock P/E करीब 15.1 है जिसे मालुम पड़ता है कि यह स्टॉक ओवर्वैल्यू नहीं है। मजे की बात यह है कि पीएनबी का नेट एनपीए पिछले 4 सालों से लगातार कम हो रहा है। जो की किसी भी बैंक को फ़ण्डामेंटली मज़बूत बनने के लिए बहुत ज़रूरी होता है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

PNB Share Technical Analysis

10 जुलाई 2024 को PNB Share प्राइस ₹119.28 का है, जो 52 week high से लगभग 12% कम है और आखिरी 30 दिनों से लोअर ट्रेंड में ट्रेड हो रहा है। यह स्टॉक ने साल भर में 150% से ज़्यादा का मल्टीबैग्गेर रिटर्न दिया है जो की एक सरकारी बैंक स्टॉक के लिए बहुत बड़ी बाद होती है।

लेकिन पीएनबी स्टॉक की शेयर मार्किट में इतनी ज़्यादा डिमांड नहीं है जिस वजह से इसके शेयर अफलातून की तरह नहीं ग्रो कर रहे हैं लेकिन इसमें कोई बुराई नहीं है। शेयर टेक्निकली भी देखा जाये तो अच्छा लगता है और भविष्य में इसका प्राइस और बढ़ने के चान्सेस ज़्यादा लगते है।

PNB Share – Buy or Sell

देखा जाये तो निफ़्टी भी आखिरी कुछ दिनों से बहुत तेजी से गिरा है ओर बैंक निफ़्टी भी। जिसका आसान PNB share पर भी देखने को मिला है। ओर यह शेयर फिलहाल अपने 52 week high से थोड़ा कम पर ट्रेड हो रहा है तो यह समाये PNB stock खरीदने का अच्छा समय हो सकता है। क्युकी जब जब इंडियन मार्किट गिरी है तब-तब वह बड़ी तेजी से रिकवर करने के बाद भागी भी है।

मगर हमारी तरफ से यह फेसकला पूरा आप पर निर्भर करता है क्युकी स्टॉक मार्किट में धन संबंधी रिस्क बहुत ज़्यादा होता है। तो कृपया फाइनेंशियल सलाहकार की सलाह ज़रूर लें। जानकारी के लिए बता दें की मार्किट डाटा के एनालिसिस के तौर पर PNB share में लॉन्ग टर्म रिस्क जितना कम लगता है तो शार्ट टर्म में रिस्क उतना ही ज़्यादा।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

अन्य पढ़े: Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 तगड़ी कमाई

FAQs – PNB Share Price Targets

  1. PNB stock खरीदना चाहिए की नहीं ?

    PNB भारत की सबसे बड़े बैंकों में से एक है जिसका देश की इकॉनमी में बहुत बड़ा रोले है। व इस भविष्य तरक्की करता हुआ नज़र आता है। इसलिए PNB stock निवेश करने का अच्छा विकल्प हो सकता है।

  2. PNB share price kya hai ?

    16 मई 2024 के दिन यह स्टॉक ₹125.15 क्लोज हुआ है।

  3. PNB share price target कितना है ?

    फिलहाल हमारे लिए, PNB शेयर का टारगेट प्राइस ₹137 है।

Disclaimer

दोस्तों आज जो भी हमने इस आर्टिकल में आपके साथ साझा किया है या फिर वीडियो के द्वारा आपने देखा है। वह सिर्फ आप लोगों की नॉलेज के लिए था। अगर शेयर मार्केट में या फिर आप ट्रेडिंग करते हो या फिर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हो तो आप वह अपने किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही जरूर करें। क्योंकि जैसा कि पिछला डाटा उठा के देखे तो बहुत से लोगों ने बिना किसी एनालिसिस के शेयर में निवेश करके अपने पैसे को डूबा दिया है इसलिए जब भी आप किसी भी शेयर मार्केट या फिर म्युचुअल फंड में ट्रेडिंग करते हैं या फिर किसी भी शेयर में निवेश करते हैं। तो अपनी एनालिसिस पहले जरूर करें क्योंकि हमारी वेबसाइट का यह उद्देश्य रहा है कि हम आप तक सिर्फ नॉलेज हो साझा करते है, बाकी किस शेयर में निवेश करना है किस में निवेश नहीं करना को हमारा काम नहीं है।

Leave a comment