हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग के मधेयम से हम आपके साथ SBI बैंक पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि आने वाले समय में SBI शेयर की कीमत कितने रुपये तक आपको ट्रेड होती हुई दिख सकती है। जोकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है। हाल ही में आयी इनकी जॉब पोस्टिंग की खबर ने पुरे देश के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर लाया है, जिसके बाद शेयर मार्किट में भी इसका असर देखने के लिए मिला है। इस लेख में SBI शेयर के फंडामेंटल और टेक्निकल एनेल्सिस के साथ SBI Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040 और 2050 तक की खबर जानेंगे।
SBI Overview
भारत देश में सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एसबीआई सबसे ज़्यादा भरोसेमंद बैंक रहा है। जिस वजह से पब्लिक सेक्टर बैंकों में एसबीआई का बोल बाला है। किसी भी बैंक की बात करी जाये तो वह किसी न किसी एक-दो या गिने चुने बैंकिंग रोले में सबसे आगे होते हैं। लेकिन एसबीआई की बात अलग ही है। लोन, फॉरेक्स, डिपॉजिट, ब्रोकरेज, निवेश आदि लगभग सभी फाइनेंशियल केटेगरी में SBI की मजबूत पकड़ बानी हुई है। यही वजह से मार्किट के एक्सपर्ट निवेशक, ब्रोकरेज फर्म्स लगातार एक के बाद एक SBI Share Price Target का दावा करती रहती है।
अन्य पढ़े: Tata Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 तगड़ी कमाई
SBI Share Price Target 2024
Forbes India के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक के पूरा राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा बैंक ब्रांच हैं और इस साल यह और भी ब्रांच बनाने वाले हैं जिसके बाद इनकी सेल्स में और भी growth देखने के लिए मिलेगी। इस सेल का SBI Share में डायरेक्ट असर देखने के लिए मिल जायेगा।
SBI Share से तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए आपको इनके ब्रांच द्वारा प्रदान कराई जा रही सुविधाओं की भी जांच पड़ताल करनी चाहिए, क्युकी अगर कोई भी बैंक अपने कस्टमर को अच्छी-से-अच्छी सर्विस जल्दी-से-जल्दी नहीं देगा तो वह बैंक के ब्रांड और सेल्स पर गलत प्रभाव डालता है जिसकी वजह से आरबीआई इस बैंक पर पेनल्टी, सेवाओं पर रोक, जैसे एक्शन ले सकता है। यह शेयर मार्किट में बड़े बड़े इन्वेस्टर के लिए बहुत खास जानकारी होती है जिस हिसाब से एक निवेशक अपने निवेश से एग्जिट भी ले लेते हैं।
बैंक की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए इस SBI Share Price Target 2024 की वैल्यू तकरीबन ₹835 से लेकर ₹870 तक का होना संभव है।
Year | SBI Share Price Target 2024 |
पहला टारगेट (2024) | ₹835 |
दूसरा टारगेट (2024) | ₹870 |
SBI Share Price Target 2025
दोस्तों भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक नामक एसबीआई एक ही वजह से बहुत ज़्यादा ही बदनाम रहा है जो की है इनकी सेवाओं में लगने वाला प्रोसेसिंग टाइम। जी हाँ, आपने भी कभी-न-कभी तो एसबीआई के ऊपर बने ऐसे चुटकुले या मीम पढ़ें होंगे। लेकिन असल में यह सच्चाई को यह बैंक बदलने में लगें हैं।
यह अपनी सेवाओं को इंटरनेट और मोबाइल ऐप के माध्यम का इस्तेमाल कर के बहुत ही ज़्यादा सरल बना रहे हैं। जिसके बाद इनके कस्टमर को बैंक की ब्रांच में कम जाना पड़ता है व इधर से उधर धक्के नहीं खाने पड़ते हैं। यही वजह हैं की SBI share price देख कर आपको भी महंगा लग रहा होगा क्युकी यह सरकारी बैंक वाकई में तरक्की कर रहा है। इनका सिस्टम बहुत स्टॉन्ग बन रहा है जिसपर बैंक हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है।
इनकी तरक्की और अच्छा कस्टमर एक्सपीरियंस को देखते हुए यह बैंक स्टॉक अभी अंडरवैल्यूड लग सकता है। लेकिन अगले साल के अंत तक SBI Share Price Target 2025 करीब करीब ₹950 रुपये एक जा सकता है।
Year | SBI Share Price Target 2025 |
पहला टारगेट (2025) | ₹950 |
दूसरा टारगेट (2025) | ₹1010 |
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
SBI Share Price Target 2030
SBI Shareholding Pattern देखकर मालुम पड़ता है की यह बैंक के प्रमोटर्स को एसबीआई ले बिज़नेस मॉडल पर पूरा भरोसा हैं की यह बैंक के साथ इनका शेयर प्राइस भी भविष्य में ग्रो करेगा ही। निचे हमने तिमाही आधार पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न चार्ट दिया है, जिसे देख कर पता चलता है की इनके प्रमोटर्स ने होल्डिंग में बहुत अच्छी पकड़ बना के राखी हैं।
तकरीबन सारे बैंक की ज़्यादातर कमाई उनके बैंकों की लोन सेवाओं द्वारा कमाया जाता है। लेकिन एसबीआई लोन सर्विस के साथ साथ अन्य सेवाएं जैसे की ब्रोकर सेवाएं, इनश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड, आदि इन सबमे अपनी मज़बूत पकड़ बना रहा है। यह सब सेवाएं एक बैंक के लिए उनकी मार्किट और बड़ी बना देता है जहा वह ज़्यादा कस्टमर बना कर अधिक बिक्री करते हैं। एसबीआई सब ही में तगड़ा होता जा रहा है।
इंक सब बिज़नेस मॉडल में बैंक की परफॉरमेंस देखते हुए हमे लगता है की 2030 तक SBI share price target 2030 करीब ₹1800-1900 रुपये तक जा सकता है।
Year | SBI Share Price Target 2030 |
पहला टारगेट (2030) | ₹1800 |
दूसरा टारगेट (2030) | ₹1900 |
अन्य पढ़े: Canara Bank Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040, 2050, कम्पलीट डिटेल
SBI Share Price Target 2040
दोस्तों अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के लिए एसबीआई शेयर लेने का विचार कर रहे हैं तो ये बातें ज़रूर जान लेना। यह शेयर 15 साल पहले करीब 115 रुपये पर ट्रेड हो रहा था और 2024 में इसका शेयर प्राइस 820 रुपये से ज़्यादा का हो गया है। यह करीब 8 गुना से ज़्यादा का रिटर्न है। और इस ही तरह अगर SBI बैंक ग्रोथ दिखता रहे तो 2040 तक तो लॉन्ग टर्म निवेशकों का बोल बाला हो जायेगा।
क्योंकि एसबीआई बैंक भी अपने बैंकिंग मॉडल पर रिसर्च और डेवलपमेंट तो कर ही रहा है, और साथमे बड़े बड़े प्राइवेट बैंकों द्वारा प्रदान करि जा रही सर्विसेज को टक्कर देने लगा है। हाल ही में बैंक ने 10000 से ज़्यादा जॉब पोस्टिंग की भर्ती शुरू करि है। दोस्तों इतने सारे कर्मचारियों को भर्ती करने का मतलब की बैंक के पास इतना ज़्यादा काम और कस्टमर भी होंगे जिनको मैनेज करना बहुत मुश्किल होगा।
Year | SBI Share Price Target 2040 |
पहला टारगेट (2040) | ₹3500 |
दूसरा टारगेट (2040) | ₹4800 |
यही कुछ वजह है की जिनको देख कर लगता है की 2040 तक यह बैंक 2 – 3 गुणा से भी ज़्यादा बड़ा और डेवलप होजायेगा। इसलिए SBI Share Price Target 2040 करीब ₹3500-4800 तक होने का आईडिया है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
SBI Share Price Target 2050
भारत देश की इकॉनमी ही पता नहीं कितने ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी, जिस वजह से भारत का बैंकिंग सेक्टर बहुत बहुत ज़्यादा मजबूत और तरक्की कर चूका होगा। बार करें SBI बैंक की तो फ़िलहाल यह भारत में मौजूदा सरकारी बैंकों में जितना आगे है उसका कोई मुकाबला नहीं है, जिस वजह से भविष्य के लिए एसबीआई बैंक का विज़न क्लियर और कम्पटीशन काम हो जाता है।
SBI बैंक आज से ही ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिसका मुनाफा इन्हे भविष्य में सालों-सालों तक मिलेगा और बैंक अपनी कमाई कर सकता है। जो 2050 में बहुत बड़ी वजह होगी SBI share में अप्पर सर्किट लगने की। तो इसका SBI share price target 2050 का एस्टीमेट लगाना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अंदाज़ा बताएं तो यह करीब ₹5500-7200 तक भी हो जा सकता है।
Year | SBI Share Price Target 2050 |
पहला टारगेट (2050) | ₹5500 |
दूसरा टारगेट (2050) | ₹7200 |
SBI Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040, 2050 Table
Year | SBI Share Price Target |
2024 (Target1) | ₹835 |
Target 2 | ₹870 |
2025 (Target1) | ₹950 |
Target 2 | ₹1,010 |
2030 (Target1) | ₹1,800 |
Target 2 | ₹1,900 |
2040 (Target1) | ₹3,500 |
Target 2 | ₹4,800 |
2050 (Target1) | ₹5,500 |
Target 2 | ₹7,200 |
SBI share Fundamental
किसी भी शेयर के फंडामेंटल में सबसे कंपनी की सेल्स देखि जानी चाहिए और SBI की सेल्स बताएं तो यह 2022 के मुकाबले बहुत ज़्यादा बढ़ गयी थी। SBI sales 2022 में ₹2,89,973 करोड़ की थी जो साल 2023 में तरक्की के बाद ₹3,50,845 की होगयी थी। SBI Net profit भी अच्छा खासा बढ़ गया है जो की march में ₹56,558 करोड़ का था। आखिरी कुछ वर्षो में एसबीआई शेयर में काफी तेजी देखने के लिए मिली है और तो और इनका ईपीएस ( EPS ) बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है जो की मार्च 2023 में 62.35 था और इस साल मार्च 2024 में बढ़कर 75.17 का हो चूका है।
SBI Share Technicality Analysis
15 मई 2023 को एसबीआई शेयर की वैल्यू ₹581.90 था जो की 14 मई 2024 में ₹818.20 पर क्लोज हुआ है, यानी SBI शेयर एक साल में 41.37% का ताबड़तोड़ रिटर्न दे चूका है। आखिरी कुछ दिनों में पूरा शेयर मार्किट ही डाउन था जिसके दौरान यह शेयर की वैल्यू भी all-time-high से 20 रुपये सस्ता हो चूका है जो की एंट्री के लिए सही मौका हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म के द्वारा बताया जा रहा है की यह शेयर अभी भी overvalued zone में नहीं है तो इस वक़्त यह तगड़ा अप्पर सर्किट लगा सकता है।
SBI Share me risk kya hai ?
देखा जाये तो भारतीय स्टेट बैंक पर बहोत ज़्यादा कर्ज़ा नहीं है और इनका NET NPA भी साल-दर-साल कम होता जा रहा है जो की बहुत अच्छी बात है। लॉन्ग टर्म में निवेशक यह शेयर के ज़रिये ताबड़तोड़ मुनाफा कमा सकते है। मगर आखिरी वर्ष का शेयर चार्ट देखा जाये तो SBI Share शार्ट-टर्म (एक साल ) में भी मल्टीबैग्गेर साबित हो चूका है।
लेकिन जानकारी के लिए बता दें की यह शेयर शार्ट-टर्म में जितना ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है उतना ही रिस्की भी साबित हुआ है क्युकी एसबीआई की सब्सिडियरी कम्पनीज के शेयर में कई बार लोअर सर्किट भी देखने को मिला है जो की पुरे बैंक की पर असर डालता है।
मगर लॉन्ग टर्म में यह शेयर तरक्की ही करता आया है।
अन्य पढ़े: IRFC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तगड़ा रिटर्न
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
दोस्तों आज जो भी हमने इस आर्टिकल में आपके साथ साझा किया है या फिर वीडियो के द्वारा आपने देखा है। वह सिर्फ आप लोगों की नॉलेज के लिए था। अगर शेयर मार्केट में या फिर आप ट्रेडिंग करते हो या फिर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हो तो आप वह अपने किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही जरूर करें। क्योंकि जैसा कि पिछला डाटा उठा के देखे तो बहुत से लोगों ने बिना किसी एनालिसिस के शेयर में निवेश करके अपने पैसे को डूबा दिया है इसलिए जब भी आप किसी भी शेयर मार्केट या फिर म्युचुअल फंड में ट्रेडिंग करते हैं या फिर किसी भी शेयर में निवेश करते हैं। तो अपनी एनालिसिस पहले जरूर करें क्योंकि हमारी वेबसाइट का यह उद्देश्य रहा है कि हम आप तक सिर्फ नॉलेज हो साझा करते है, बाकी किस शेयर में निवेश करना है किस में निवेश नहीं करना को हमारा काम नहीं है।
FAQs – SBI Share Price Targets
-
2024 में SBI का NPA कितना है ?
2024 में SBI पर ₹21,051.08 करोड़ का Net NPA है।
-
SBI share खरीदना चाहिए ?
एसबीआई भारत में सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है जो बड़ी ही तेजी से तरक्की कर रहा है इसलिए यह निवेश के लिए अच्छा इक्विटी हो सकता है लेकिन अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ज़रूर लें।
-
क्या एसबीआई शेयर में रिस्क है ?
पिछले कुछ महीनो की तुलना मैं फिलहाल शार्ट टर्म में ज़्यादा रिस्क लगता है लेकिन लॉन्ग टर्म में कम हो सकता है।