Tata Motors के निवेशक सहमें 9% गिरा भाव

हेलो दोस्तों आज के इस स्टोरी के मधेयम से हम बात करेंगे टाटा मोटर्स शेयर की। 

कि टाटा मोटर्स के शेयर में क्यों आ रही है, गिरावट आखिर क्या करे।

अगर आप भी शेयर मार्किट में निवेश या ट्रेडिंग करते हो, तो आप लोगो को Upstox में demat account जरूर खुलवाना चाहिए, बहुत सी सुविद्याये मिलती है कमीशन कम है। 

अगर आप इसी तहरा से शेयर मार्किट की अपडेट लेना चाहते हो, तो व्हाट्सप्प की कम्युनिटी ज्वाइन कर सकते हो।

पिछले हफ्ते कंपनी का आया तिमाही नतीजे जिसमे कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹17,528.59 करोड़ रुपये रहा।

एक्सपर्ट्स ने भी दिया झटका निवेशकों को अभी शेयर करीब 961.70 पर ट्रेड हो रहा है।

आज सुबह से देखे तो टाटा मोटर्स का शेयर ₹947 तक लौ गया था।

ऐसे ही शेयर मार्किट के बारे में जानने के लिए Learn More पर क्लिक करे।

अगर आप इसी तहरा से शेयर मार्किट की अपडेट लेना चाहते हो, तो व्हाट्सप्प की कम्युनिटी ज्वाइन कर सकते हो।